Honor 300: Honor के स्मार्टफोन अपनी शानदार डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के लिए दुनियाभर में जाना जाता हैं | हाल ही में honor ने चीनी स्मार्टफोन मार्केट मे अपना नया होनोर 300 लॉन्च किया है, इस स्मार्टफोन में आपको 16GB RAM और 50MP का सेल्फी कैमरा और दमदार फीचर्स के आएगा | आइए जानते है होनोर 300 specifications और इसकी कीमत के बारे में |
Honor 300 Price
होनोर 300 स्मार्टफोन के price की बात करे तो अभी तो सिर्फ 4 स्टोरेज वेरिएंट के साथ फिलहाल चीनी स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया हे जो 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट में है इसकी कीमत चीनी में 2299 युआन है
होनोर 300 स्मार्टफोन चीनी मार्केट में अलग अलग वेरिएंट्स और प्राइस रेंज में उपलब्ध है :
1. Base Variant: 8GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज
Price: 2299 युआन, जो भारतीय रुपए (INR) के हिसाब से लगभग 26,700 है |
2. Top Variant: 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज
Price: 2999 युआन, जो भारतीय रुपए (INR) के हिसाब से लगभग ₹34,900 के करीब है |
यह स्मार्टफोन कुल 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जो ग्राहक को अपने मन पसंद के हिसाब से ले सकते है
Table of Contents
Honor 300 Specifications
अगर Honor300 5G specifications के बारे बात की जाए तो तो इसमें 6.7″ का फुल एसडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी, और जबरदस्त पॉवरफुल perfomance के साथ इस स्मार्टफोन में snapdragon 7 Gen 3 ka प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 16GB तक RAM के साथ 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है |
Honor 300 Display
होनोर 300 स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में बात करते है तो इसमें पावरफुल perfomance के साथ बड़ा डिस्प्ले मिलेगा और इस स्मार्टफोन में 6.7 का बड़ा सा Full HD+ डिस्प्ले दिया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा |
Honor 300 Camera
तो आपको होनोर 300 के camera के बारे में बात करें तो आप अगर फोटोग्राफी के शौकीन हे तो इसका कैमरा सेटअप बहुत अच्छा है, इसमें फ्रंट सेल्फी कैमरा 50MP दिया है ओर बेक कैमरा 50MP ड्यूल कैमरा दिया है |
होनोर 300 Battery
होनोर 300 5G स्मार्टफोन एक पावरफुल perfomance और दमदार फीचर्स और ज़बरदस्त कैमरा सेटअप के साथ इसमें बैटरी भी अच्छी है जिसमें 5300mAH बैटरी ओर 100 watt का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा |
3 thoughts on “Honor 300: 16GB RAM ओर 50MP Camera के साथ स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस”